Tuesday, 4 April 2017

What is Life???

Hello friends, Today I've come up with a poem on the philosophy of life,

So go ahead, and check it out......


Image result for what is life

What is Life?

 
Something we live...
But just to live
Is not life....
Life has emotions
Both happy and sad.
But just emotions
Is not life....
Success and failures
Is the way of life.....
It makes life complete
But it's just a way.
No life....
Love and respect
The main elements of life
Make us to lead life
But just this
Is not life
then,
What is life?
We don't know
But we still live it
This question
Remains a question
That's what life is?
 

 
 
 


भगवान एक अजूबा

 
भगवान  एक अजूबा 
 
Image result for all god is one quotesभगवन ,एक पहेली , एक विश्वास , एक डर ,
 
कोई न जाने उसे ,
 
मगर  सब मानें उसे,
 
कौन है वो ?
 
कोई इंसान या 
 
कोई दूर से देखता तारा या,
 
कोई दार्शनिक  दूरदर्शी ,
 
कोई सोने का बना पुतला या 
 
कोई पेड़ में छिपा अजूबा।।
 
 
 
 
कृपया इस कविता को पढ़ें और आपको यह कैसी लगी , नीचे कमेंट कर के बताएं। 


Sunday, 2 April 2017

My favorite T.V. serial ( essay in hindi)

Image result for tmkoc logo
नमस्ते मित्रों , आज  मैं सभी विद्यार्थियों के लिए एक निबंध   लेकर आई हूँ , जो सभी को  कभी न कभी  ज़रूर लिखने  को आएगा।  आप स्वयं की आवश्यकता अनुसार इसके शब्द घटा - बढ़ा  सकते हैं।

मेरा मनपसंद टी. वी. सीरियल 
 
दूरदर्शन पर प्रतिदिन अनेक धारावाहिक आते हैं और समाप्त हो जाते हैं , परंतु कुछ धारावाहिक जनता की वर्षों से विशेष रूचि का विषय बने हुए हैं । जिनमें "सब चैनल " का  धारावाहिक " तारक मेहता का उल्टा चश्मा " बहुत प्रसिद्ध एवमं लोकप्रिय है ।
     यह  मेरा भी मनपसंद टी. वी. सीरियल है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान इस ही से लगाया जा सकता है , कि  यह ८ साल और कई महीनों  से नियमित प्रसारित हो रहा है।  यह सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होता है।  वर्ष २००८ में जब यह   कार्यक्रम  सब चैनल ने लॉन्च किया था तो यह केवल सोमवार से गुरुवार ही आता था।  परंतु जब निर्माताओं  ने इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखी  तो  इसकी अवधि बढ़ा  दी । " तारक मेहता का  उल्टा चश्मा " का निर्माण 'नीला  टेलीफिल्म्स  प्राइवेट लिमिटेड ' कर रही है। इसके निर्माता श्री असित कुमार मोदी  जी हैं।  इस  धारावाहिक के निर्देशक हर्षद जोशी व मालव राजदा हैं।  इस कार्यक्रम  की मुख्या कहानी गुजराती  भाषा के मशहूर  लेखक श्री तारक मेहता  की वर्ष १९७१  की मैगज़ीन  चित्रलेखा  में उस वक्त  छप रही कॉलम "दुनिया ने ओढा चश्मा " से  ली गयी हैं।
यह धारावाहिक २२ जून ,२०१५  को 'लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ' में सबसे अधिक समय से प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम के नाम से दर्ज किया गया।
  इस कार्यक्रम की कहानी गोकुलधाम सोसाइटी से शुरू होती है जहाँ भारत के विभिन्न राज्यों से संबंध रखने वाले परिवार एक -साथ मिल -जुल कर रहते हैं।  इस कार्यक्रम में तारक मेहता जी का किरदार शिलेश लोधा जी निभाते हैं। वह हर एपिसोड के अंत में दर्शकों को एक प्रेरणात्मक संदेश देते हैं।  शिलेश  जी इस धारावाहिक के मुख्य किरदारों में से एक हैं।  इस कार्यक्रम का मुख्य परिवार जिस पर लगभग कार्यक्रम के आधे से अधिक कहानी बानी हुई है वह है गढ़ा परिवार।  जिसके मुखिया चंपकलाल गढ़ा हैं।  कार्यक्रम के अन्य मुख्य कलाकार हैं , जेठालाल गढ़ा , दया गढ़ा और टिपेन्द्र गढ़ा  हैं। जेठालाल का किरदार दिलिप  जोशि निभाते  हैं और दया का किरदार दिशा वकानी निभाती हैं।
फैलाने
इस धारावाहिक  में आम - आदमी के जीवन में आने वाली मुसीबतों कोएक हास्यास्पद ढंग से दर्शाया गया है।  कभी महंगाई , रिश्वतखोरी तो कभी बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ  तो कभी नोटबंदी ; कार्यक्रम के निर्माताओं ने इस सीरियल के माध्यम से हमेशा ही देश में अच्छाई फैलाने  की कोशिश की है।

Image result for tmkoc logoभारत के माननीय श्री  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस कार्यक्रम के निर्माताओं द्वारा किये जा रहे अचछे कार्यों को ध्यान में रखते हुए २ अक्टूबर ,२०१४ को जब स्वच्छ भारत अभियान के उद्घाटन में स्वय द्वारा चुने गए स्वच्छता सेनानियों  में इस कार्यक्रम की टीम को भी शामिल किया। इस धारावाहिक का मुख्या सन्देश है "अनेकता में एकता "। यह लोकोक्ति इस धारावाहिक को एक पंक्ति में चरितार्थ करने में सर्वथा उचित है। क्योंकि इस कार्यक्रम के परिवार अनेक धर्मों से संबंध रखते हैं , जैसे कोई सिख है, तो कोई पारसी; कोई हिन्दू है, तो कोई मुसलमान; कोई दक्षिण भारतीय तो कोई पूर्वीय भारतीय।

इस कार्यक्रम को अनेकों पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है, यहाँ तक की तारक मेहता जी को भी पदम श्री से विभूषित किया गया है।  इस कार्यक्रम ने २१६९  एपिसोड पूरे कर लिए हैं। 

यह मेरा प्रिय टी. वी. सीरियल है और यह मेरे अनुसार दूरदर्शन की अनूठी देन है।  मेरी ईश्वर से यह ही प्रार्थना है की यह धारावाहिक वर्षों तक चलता रहे और भारतीय जनता को यूँही हँसाता रहे और भारतीय युवाओं और बच्चों की प्रेरणा बना रहे।

Please read it and share your feelings  about the essay below in the comments section.
I hope this will help you in writing essays.




 


Tuesday, 28 March 2017

बचपन

 बचपन 

 
बचपन  भगवान  द्वारा दिया हमारे  लिए  सबसे महत्वपूर्ण  उपहार  है  जिसे  हमें  सीने  से  लगाकर  रखना 

चाहिए ।  क्योंकि  इससे  हमारी मुलाकात जीवन  काल  में  केवल  एक  बार  ही  होती  है । 
 
Image result for bachpan
यह  एक  बहुत  ज़रूरी  चीज़  है  और  इसके

 बिना  कोई  भी  मनुष्य  बड़ा  नहीं  बन  सकता

 है , ऐसा  हो  ही  नहीं  सकता  कि  आप  बचपन

 बिना  अनुभव  किए  ही  बड़े बन सकते  हो।

 भगवान  ने  सब  कुछ  सोच  समझकर  बनाया

 है ।  बचपन  मनुष्य  के जीवन  में ऐसा समय

 होता है  जब  वह  सबसे  अधिक  मज़े  लूटता

 है  क्योंकि उसे कुछ काम नहीं करना है ।

 पढ़ाई का बोझ बहुत कम  होता  है ।  और

जैसे -जैसे हम बड़े होते जाते  हैं  वैसे -वैसे  बोझ

 बढ़ने  लगता  है  और  वो  भी  हर ओर से।

बचपन एक ऐसा समय होता होता  जिसमें हमें बहुत  कम अनुभव होता हैं  और हमने असली दुनिया देखी  ही

नहीं  होती है।  और न ही हम उसे देख पाते हैं  क्योंकि हमारा मन सिर्फ खेलकूद और मौज  मस्ती के बारे में

सोचता है।  और यही सही उम्र होती है क्योंकि आगे जाकर हमें इतना समय मिलेगा ही नहीं और पढ़ाई का बोझ

 भी बढ़ता ही है। बचपन हमारे दिमाग में थोड़े समय  तक यह सोच बिठा देता है की जीवन बहुत सरल होता है।

परंतु यह सच नहीं है और यह हमें बाद में पता चलता है। बचपन ढंग से बिताना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इसी

 पर हमारा जीवन निर्भर करता है। कुछ बच्चे अपना बचपन ढंग से नहीं बिता पाते हैं क्योंकि या तो उनके माता-

पिता  उन्हें  वह आनंद नही उठाने देते या फिर उनके परिवार पर गरीबी छायी  होती है। और वह अपने बच्चों

की माँग पूरी नहीं  कर पाते हैं। इससे माता- पिता  खुश नहीं  पाते। क्योंकि वह अपने बच्चों को खुश नहीं पाते हैं।

 बचपन अगर ढंग से न बिताया तो बच्चे आत्महत्या भी कर सकते हैं। क्योंकि  वह  बहुत दुखी होते हैं और कुछ

भी कर सकते हैं क्योंकि क्योंकि वह छोटे और मासूम  हैं। 


अंत में मैं यह ही कहना चाहूंगी की बड़े होकर एक आदमी अपने बचपन

को कभी नहीं भूल सकता। और उसमें हमेशा थोड़ा सा बचपन तो रहता ही

है। 

 

Monday, 27 March 2017

Merits and Demerits of Hostel life

Hello everyone,
One question always strikes  in our mind- Whether hostels are good or not,
So go ahead and read this article, I hope it will help you.....

 

Advantages and Disadvantages of Hostel Life

Hostel life has its own charm for most of the children. They consider that education remains incomplete without staying in the hostel. They think that they get a chance of dealing with people of different cultures, castes and regions and can get positive points of each culture. Students develop self-confidence and self-reliance and get mature to take their own decisions. They also get a chance to participate in sports and games as they get ample time while staying in hostel and they can improve their academic performance too. Hostel life teaches us how to be disciplined, punctual and co-operation. So ideal age for hostel is from 12 to 16 years in which students get mature enough to handle their own problems.

While considering over the advantages of hostel life, we must not ignore the negative aspects of it. Some children who are forced to stay in hostel, cannot adjust themselves. They get under depression and start taking drugs which leads to their poor health. They lose family ties, and are deprived of parental love. Some children don't relish food or dishes served to them. Moreover, hostel life is quite expensive. Rich people send their children to hostels as a symbol of richness. Children who can't adjust to hostel life sometimes develop psychological problems for which parents have to repent for the whole life.

To conclude, I would like to say that hostel life has its own advantages and disadvantages. The person who succeeds in making a rapport between his/her life and hostel would be happy from his hostel life and the one who is unable to do the job would curse his/her decision.

 

SAVE GIRL CHILD

 

ARTICLE

on

Save Girl Child

 
Girls are the most beautiful creation of this universe. The hand that rocks the cradle, the procreators, the mother of tomorrow, a woman shapes the destiny of civilization. Such is the tragic irony of fate, that a beautiful creation such as the girl child is today one of the most serious concerns the humanity is facing.

In ancient times birth of a girl child was considered inauspicious. Today also in some orthodox families gender imbalance is becoming a serious problem. Female child is either aborted or killed after birth. Girls are considered a burden because of social evils like dowry system. Girls are prone to domestic violence, exploitation and many other cruel activities.

Traditions and rituals outline the existence of girl child in India. Why is there so much discrimination between a male and female child?

In India where Goddesses like Saraswati, Durga,Laxmi are worshipped, these too are considered females then girl child is not welcomed. Now girls are outshining boys in each field. They are  holding key positions as President, Prime Minister, pilots, doctors, administrators, engineers and so on. They perform dual responsibilities so efficiently.

So the need of the hour is to save girl child. Our Prime Minister has also launched a campaign  "BETI BACHAO, BETI PADHAO". Government has also banned female foeticide  and sex discrimination so that female child should not be killed before seeing the light of this beautiful world. Girls are really the beauty of this earth. They should be allowed to be born and bloom


 
 

 



Sunday, 26 March 2017

Don't Quit

Hello everyone, 

Sometimes in our life we face some hardships and hurdles in our way to success

Then we decide to quit, But its not the right way

So here's a poem to boost up your vanished confidence.....


DON'T QUIT


When things go wrong, as they sometimes will,
When the road you're trudging seems all up hill.
When the funds are low and the debts are high,
And you want  to smile, but you have to sigh.
When care is pressing you down a bit,
Rest if you must, but Don't Quit





Success is failure turned inside out,
The silver tint of the clouds of doubt.
And you never can tell how close you are,
It may be near when it seems so far.
So stick to the fight when you're hardest hit,
It's when things seem worse,
That you must Not Quit........

What is Life???

Hello friends, Today I've come up with a poem on the philosophy of life, So go ahead, and check it out...... What is Life?   ...